बूंदी में राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का होगा पुनर्निर्माण, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुआ फैसला

Mon 07-Oct-2024,04:30 PM IST +05:30
बूंदी में राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का होगा पुनर्निर्माण, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुआ फैसला
Rajasthan / Kota :

बीते दिनों राजा राव सुरजमल हाड़ा की छतरी को एयरपोर्ट निर्माण के लिए कोटा के डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में छतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। छतरी के ध्वस्त होने से गुस्साए लोगों के साथ पूरा राजपूत समाज व अन्य समाज के लोग भी विरोध में उतर आए। लोगों ने इस छतरी के पुनर्निर्माण की मांग की। इसके बाद गुरुवार को स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में राजपूत नेताओं और कोटा जिला प्रशासन की बैठक हुई। इसके बाद सर्व सहमति से हाल ही में यह घोषणा की गई है कि इस ऐतिहासिक छतरी का पुनर्निर्माण किया जाएगा, ताकि इस धरोहर को संरक्षित किया जा सके।

आम सहमति के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पीकर ओम बिरला से फोन पर बात कर समाज की भावना और परिस्थितियों से अवगत कराया। फिलहाल मुख्यमंत्री ने सभी के सहमति से बने प्रस्ताव पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए मंजूरी दी और कोटा विकास प्राधिकरण प्रशासन को शीघ्र छतरी निर्माण का काम शुरू करने का आदेश दिया है।